Echo

आईजीएमसी में 600 स्टाफ नर्सेज, 43 ओटीए, 30 डॉक्टर की तैनाती जल्दः सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने कहा है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आईजीएमसी शिमला में अतिरिक्त 600 स्टाफ नर्सेज, 43 ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) और 30 मेडिकल ऑफिसर जल्द तैनात किए जाएंगे।  

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आईजीएमसी शिमला के इमरजेंसी मेडिसन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आईजीएमसी सहित अन्य मेडिकल कालेजों में गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में काम कर रही है। राज्य सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टॉफ और तकनीशियनों के खाली पदों को भर रही है ताकि लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।  उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान चमियाणा में डॉक्टरों के पदों को भर कर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आधुनिक और बेहतर तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार आईजीएमसी में आधुनिक उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए 25 करोड़ रुपये देने जा रही है।

 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment