Echo

सीएम सुक्खू ने विपक्ष से कहा, केंद्र के प्रोजेक्टों में अड़ंगा न डालें

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को नसीहत दी है कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर प्रदेश के समग्र विकास के लिए सरकार को सहयोग दे। नव निवार्चित विधायकों के शपथ लेने के  दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा नेताओं को प्रदेश के हित्त के लिए केंद्र की परियोजनाओं में अड़ंगे नहीं डालने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने खरीद-फरोख्त की राजनीति को सिरे से नकार दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों में निवेश करने की बजाय ऋण लेने का कार्य किया। जबकि उनकी सरकार विरासत में मिली देनदारियां पूरा करने के लिए ऋण ले रही है। हालांकि पिछले एक वर्ष में सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति में 20 प्रतिशत सुधार हुआ है।





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment