Echo

मजबूत होने पर सरकार जनता के हक न छीने बल्कि सेवा करेः बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ताकतवर होने पर वह जनता के हक न छीने बल्कि उसकी सेवा करे। भाजपा कार्यसमिति की होने वाली बैठक के सिलसिले में ऊना पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 18 महीने के कार्यकाल में प्रदेश को 10 साल पीछे ले जाने का काम किया है। इस सरकार में  सब कुछ बंद हुआ है। प्रदेश में 1500 से ज्यादा संस्थान बंद, 350 स्कूल बंद, 800 स्कूलों का विलय, 125 यूनिट बिजली बंद, सहारा योजना, हिम केयर योजना बंद। अगर  स्कीमें गिनना शुरू करें तो बंद होने वाली योजनाओं को बड़ी सूची जनता के समक्ष आ जाएगी। लेकिन विडंबना है कि इन सभी जन विरोधी निर्णयों को सरकार अपनी उपलब्धियों में गिना रही है।  




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment