सीएम सुक्खू ने कार्ट रोड पर भूस्खलन स्थल का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में रिपन अस्पताल के समीप सर्कुलर रोड के साथ निर्माणाधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन स्थल का देर रात को निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिमला पहुंचते ही सबसे घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त अनुपम कश्यप से इस बारे विस्तृत रिपोर्ट ली और निर्देश दिए है कि वे अपनी निगरानी में कार्य तुरंत पूरा करें ताकि भरी बारिश के कारण दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को सजग, सक्रिय, पूर्व योजना के तहत आपदा से निपटने के लिए कार्य करने के भी निर्देश दिए।
Leave A Comment