हर्ष महाजन ने हाईकोर्ट से अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका खारिज करने की लगाई गुहार
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका रद्द करने की कोर्ट से गुहार लगाई है। हाईकोर्ट में आज अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका पर सुनवाई हुई। वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कोर्ट में अर्जी दी है, जिसमें अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका को खारिज करने का आग्रह किया गया है। इसका याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से विरोध किया गया और इसे केस को जानबूझकर देरी करने की एक रणनीति बताया। हाईकोर्ट अब इस मामले में 23 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीते 27 फरवरी को चुनाव हुए थे, इसमें कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिले थे। इस पर लॉटरी के माध्यम से हर्ष महाजन को विजय घोषित किया गया था। अभिषेक मनु सिंघवी ने हर्ष महाजन के विजय घोषित करने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले पर हाईकोर्ट अब 23 जुलाई को सुनवाई करेगा।
Leave A Comment