सरकार ने वोट देखकर नहीं दी ओपीएस, 1500 रुपये की सम्मान निधिः सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने वोट लेने के मकसद से महिलाओं को 1500 रुपये और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी। नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बाबा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी सरकार की प्रतिबद्धता थी, जिसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। उनकी सरकार ने 10 में से 5 गारंटियों को 16 महीने के कार्यकाल में पूरा किया है। सरकार सभी गारंटियों को पूरा कर 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने नालागढ़ के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि इस बार वे कोई गलती न करे, क्योंकि अबकी बार धनबल की लड़ाई जनबल से है। इसलिए भाजपा को इन चुनावों में हराएं।
Leave A Comment