कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई।
कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रभावशाली नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि आगामी उपचुनावों में पार्टी सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल करेगी। बैठक में बताया गया कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हुए 27.53 प्रतिशत मतदान के मुकाबले इस बार हुए लोकसभा चुनाव में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कांग्रेस विधायक दल ने एकजुटता जाहिर करते हुए भाजपा द्वारा चलाए गए ऑपरेशन लोटस प्रयासों को विफल करने और राजनीतिक मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली।
Leave A Comment