राजनितिक षड़यंत्र कर निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे लटकाएः सतपाल सत्ती
हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे देरी से स्वीकार करने पर सवाल उठाए हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार की नीयत साफ होती तो समय रहते इस्तीफे स्वीकार किए जाते। लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के अंतर्गत इस्तीफे लटकाने का काम किया और लोक सभा चुनाव खत्म होने से इनका इस्तीफा मंजूर किया। अगर पहले ही तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया होता तो सरकारी खजाने पर चुनावी आर्थिक बोझ ना पड़ता। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में 61 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हारने के बाद सरकार बैकफुट पर है।
Leave A Comment