Echo

लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की कल आठ बजे शुरू होगी काउंटिंग

प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए हुई वोटिंग की गणना कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। प्रदेश में 30 जगहों पर बनाए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। काउंटिंग सेंटरों में सबसे पहले सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की काउंटिंग शुरू होगी। ऐसे में दोपहर बाद तक चुनावी परिणाम आने की संभावना है। वहीं  मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है, जिसमें स्ट्रांग रूम के एकदम बाहर पहली लेयर में सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स , दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल पुलिस बटालियन और तीसरी लेयर में जिला पुलिस के जवान लगाए गए हैं। यही नहीं प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment