Echo

किसानों-बागवानों को उनकी सभी फसलों के लिए मिलेगा एमआईएसः इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन ने किसानों और बागवानों को उनकी सभी फसलों पर एमआईएस देने की बात कही है। शिमला में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक संयुक्त प्रैस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एमआईएस के लिए बजट खत्म कर दिया है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में किसानों की आय दोगुनी करनी और सेब को स्पेशल कैटेगरी में रखने की बात कही थी, लेकिन पीएम के जुमले ने किसानों बागवानों के साथ कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमआईएस के माध्यम से प्रतिवर्ष 1500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करती थी लेकिन उसे भी केंद्र सरकार ने
ने मात्र एक लाख रूपए किया है, जो सबसे बड़ी चिंता की है। इसके विपरीत प्रदेश के किसानों बागवानों की हितैषी सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एमआईएस के तहत 153 करोड़ रुपए दिए, जिसमें जयराम सरकार की 90 करोड़  रुपए की देनदारी भी थी। गठबंधन के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप भी लगाए।.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment