सीएम सुक्खू बोले, मुझे अपना विधायक समझें, मैं आपके सारे काम करूंगा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र में चुनाव सभाओं के दौरान कांग्रेस के बागी विधायकों पर जुबानी हमले बोले। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन माफिया व भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने से इन विधायकों को तकलीफ हुई। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते उन्होंने 500 करोड़ के काम बड़सर में किए, फिर भी लखनपाल हमारे नहीं बने। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता भी पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर मतदान करें और बागी विधायकों की जमानत जब्त करवाएं। प्रदेश में अभी साढ़े तीन साल तक कांग्रेस सरकार है, बड़सर में वह अभूतपूर्व विकास कार्य करेंगे। वह एक तरह से उनको अपना सांसद व विधायक मानें, वे उनके इलाकों के सभी काम करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पांच साल चैन की नींद सोए रहे। प्रदेश का पूरा खजाना खाली कर दिया। पिछले 5 साल पेपर व नौकरियां बिकती रहीं। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार के अड्डे हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड को बंद किया। इसकी जगह बनाया गया राज्य चयन आयोग पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ काम कर रहा है।.
Leave A Comment