शिमला में आईपीएल का लुत्फ उठाएं, बीसीसीआई-एचपीसीए ने इसके लिए बनाया फैन पार्क
आईपीएल मैच का शिमला में आप लुत्फ उठा सकते हैं. बीसीसीआई-एचपीसीए ने इसके लिए रिज मैदान पर एक फैन पार्क बनाया है, जहां शनिवार और रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच को बड़ी स्क्रीनों पर लाइव दिखाया जाएगा। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व चेन्नई के बीच जबकि रविवार को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद व पंजाब किंग्ज और दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता के बीच होगा। इस फैन पार्क में बुजुर्गों व बच्चों के लिए म्यूजिक और गेम्स जैसी एक्टिविटी होंगी। यही नहीं इस दौरान एक लक्की ड्रा भी कराया जाएगा, जिसके विजेता को आईपीएल टीम की ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी जाएगी। आयोजकों के मुताबिक बीसीसीआई पूरे देश में इस तरह आईपीएल फैन पार्क बनाकर बना रहा है। इसमें क्रिकेट स्टेडियम जैसा मजा क्रिकेट प्रशंसक उठा रहे हैं। शिमला में इसके आयोजन से प्रशंसक क्रिकेट तो देख पाएंगे ही साथ में इससे शिमला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Leave A Comment