केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मैंने मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन किए और मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. आज पूरे देशभर में राम नवमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. मेरा सौभाग्य है कि आज ही मुझे मां चिंतपूर्णी के दर्शन और आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसको 1500 रुपये देने से किसने रोका है. इसका फैसला कैबिनेट की पहली मीटिंग में ले लेना चाहिए था. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वो बताए कि 23 लाख महिलाओं में कितने को 1500 रुपये मिले हैं.
Leave A Comment