हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल का 81वां जन्मदिन समीरपुर में उनके निवास स्थान पर धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उनको जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अरुण ठाकुर भी मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा ने भी प्रो. प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लिया. इनके अलावा पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उनके पिता की सबसे बड़ी कमाई कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जुड़ाव रहा है. अपने 81 वर्ष के जीवन में प्रो. धूमल ने 60 वर्ष संगठन और लोगों के जनकल्याण को समर्पित किए हैं, यह उनकी बड़ी पूंजी है
Leave A Comment