हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल के हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट से कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा की अग्रिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ाई है. राकेश शर्मा और आशीष शर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने इन दोनों पर सरकार से 26 अप्रैल तक जवाब मांगा है.
एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने कहा है कि कोर्ट के ध्यान में लाया गया है कि राकेश शर्मा ने जांच में सहयोग नहीं किया और उन्होंने जांच अधिकारी को भी धमकाया है. कोर्ट ने राकेश शर्मा और आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत देते हुए कहा है कि जब पुलिस उनको बुलाएगी वो जांच में शामिल होंगे.
Leave A Comment