केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 3667 घरों की एक और सौगात दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से इस बारे में अनुरोध किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत और 3667 घरों की मंज़ूरी दी गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मोदी सरकार ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए 16,206 हज़ार घर आवास योजना के अन्तर्गत व 2373 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2700 किमी. की सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मंजूरी की थी. अनुराग ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है.
Leave A Comment