केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सीमाओं की सुरक्षा मजबूत हुई है. केंद्र सरकार सीमाओं पर एयरपोर्ट, रेलवे ट्रैक और टनलों का निर्माण कर रही है. मंडी के टिहरा एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में बनी अटल टनल के आगे शिंकुला दर्रे के नीचे एक टनल बनाने जा रही है. इसके बनने से लेह पूरे साल भर शेष भारत के साथ जुड़ा रहेगा.
केंद्रीय मंत्री ने टिहरा में नशा मुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली में भी शिरकत की. अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के लिए करोड़ों की सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमीरपुर दौरे के दौरान हिमाचल को 4 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात दी थी, इनमें 3000 करोड़ की सड़कें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए दीं.
केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को भी कटघरे में खड़े किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के साथ झूठे वादे कर सत्ता में आई है और प्रदेश की जनता आज कांग्रेस की हकीकत जान गई है. प्रदेश के खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
Leave A Comment