Echo

शिमला में 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, खराब रिजल्ट से था परेशान

शिमला के फागली इलाके में एक 12वीं कक्षा की छात्र ने परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण आत्महत्या कर ली। लड़की ने सुसाइड करने के साथ नोट भी लिखा है ।जिसमें उसने परीक्षा में खराब रिजल्ट का जिक्र किया है।

सूचना के अनुसार घटना 3 अगस्त को हुई है।। पुलिस को बलूगंज थाने में सूचना मिली की लेबर हॉस्टल फागली के पास फंदे से कोई लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
जिसके पुलिस जांच में सामने आया कि शाम लगभग 4:30 बजे जब पवन कुमार अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। पवन ने पुलिस को बताया कि बार बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नही आया ऐसे में उसने जब उन्होंने  खिड़की से घर मे देखा तो अपने बेटे आदित्य को फंदे से लटका हुआ देखा। पवन ने अपने भाई अरुण की मदद से दरवाजा तोड़कर आदित्य को नीचे उतारा और तुरंत इलाज के लिए IGMC शिमला ले गए। वहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने एक केसरी रंग की साड़ी मिली है जिससे फंदा लगाया गया था और पुलिस को मौके से एक नोटबुक बही बरामद हुई । जिस नोटबुक के पेज नंबर 90 की पीछे की तरफ एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में मृतक ने परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण तनाव में आकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया था।

  पुलिस ने फंदे में प्रयुक्त साड़ी और सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम IGMC में भेजा गया। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच और गवाहों के बयानों के अनुसार, किसी बाहरी व्यक्ति पर संदेह नहीं है।पुलिस ने इस मामले को धारा 194 BNSS के अंतर्गत दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment