Echo

सीएम सूक्खु का बड़ा बयान , हिमाचल की सर्द हवाओं में चढ़ा सियासी पारा,

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है । उनके ब्यान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है ।उनके इस बयान के कई सियासी मायनेनिकाले जा रहे है। सीएम सुक्खू ने अपने बयान में कहा कि बदलाव के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, और कड़े फैसलों से कई बार मंत्रियों और विधायकों में नाराजगी हो जाती है । लेकिन जनता और समाज हित में जब फैसले लिए जाते हैं, तब थोड़े-बहुत विवाद होते हैं। हालांकि, कड़े फैसलों का स्वाद मीठा होता है। 

   सीएम सूक्खु के इस बयान के बाद चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। लोग इस बयान के तार बीते दिनों सीएम सुक्खू के हमीरपुर दौरे पर जाने से पहले ओक ओवर में डिप्टी सीएम व कई अन्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक से जोड़ने लगे है और चर्चाए शुरू हो गयी है कि क्या मंत्रियों विधायकों में नाराजगी है। 

 हालांकि बैठक के बाद बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने भी उस बैठक पर स्थिति स्पष्ट करते है कहा था कि यह रूटीन बैठक बैठक थी ।विभाग से जुड़े मसलो पर सीएम के साथ चर्चा की थी। लेकिन सीएम सुक्खू के बयान के बाद लोग इसके कई मायने निकालने लगे है।।।  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment