Echo

अवैध मस्जिद में घुसकर भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल करने पर बवाल


 

शिमला के संजौली की विवादास्पद अवैध मस्जिद में घुसकर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा भड़काऊ वीडियो बनाकर इसको सोशल मीडिया पर वायरल कराया जा रहा है। इससे  लोगों भारी में रोष बढ़ रहा है। वीडियो का पता चलते ही देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से पुलिस में इस बारे में शिकायत दी गयी है। संघर्ष समिति ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी संजौली में दी है।
देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से शिकायत में कहा गया है कि शोएब जमई नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने संजौली की सील अवैध मस्जिद में घुसकर भड़काऊ वीडियो बनाया और अब इसे जानबुझ कर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है। यह व्यक्ति बाहरी राज्य का है। अवैध विवादास्पद मस्जिद को बीते 2 सितंबर  के बाद हिमाचल पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है, लेकिन इस बीच यह शख्स इस मस्जिद में घुसकर सरेआम भड़काऊ वीडियो बना गया और इस वीडियो अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल कराने का काम कर रहा है।

प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का जानबूझकर किया  जा रहा काम 
 
देव भूमि संघर्ष समिति हिमाचल के सह संयोजक मदन ठाकुर ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से इस भड़काऊ वीडियो की जानकारी संघर्ष समिति को मिली है। वीडियो में यह मुस्लिम व्यक्ति विवादित मस्जिद में घुसकर उक्त मस्जिद का वीडियो बनाकर इसे जानबूझकर सोशल मीडिया में वायरल करके भड़काऊ बयानबाजी करते दिख रहा है। यह व्यक्ति वीडियो में आस-पड़ोस की इमारतों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। इसकी इस करतूत से आम लोगों व समाज में रोष पनप रहा है और यह प्रदेश की शांति भंग करने का काम कर रहा है। हालांकि संजौली मस्जिद में पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है, बावजूद सील की गई अवैध मस्जिद में यह शख्स घुसा और वीडियो बना गया। यह वारदात यहां पहरा देने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
मदन ठाकुर ने कहा है कि यह व्यक्ति भड़काऊ वीडियो लाइव कर प्रदेश में पहले से गर्म माहौल भड़काने का काम कर रहा है। संघर्ष समिति ने पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment