Echo

बीबीएन में गोली चलाने वालों को कबाड़ माफिया का संरक्षण : बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि बीबीएन गोलियां चलाने वालों को कबाड़ माफिया का संरक्षण है। वहीं कबाड़ माफिया, खनन, चिट्टा, शराब माफिया को मौजूदा सरकार को सरंक्षण मिला है। उन्होंने कहा कि बीबीएन में 1000 लोगों के सामने मैच देखते हुए गोलियां चलना, बिलासपुर में डीसी, एसपी, न्यायालय के बाहर गोलियां चलना और प्रदेश में 1 माह में 5 से ज्यादा गोलीकांड प्रदेश के लिया खतरे की घंटी । 
गंभीर बात यह है कि बिलासपुर और दून के  विधायकों ने डीसी और एसपी को पहले ही बताया था कि इन क्षेत्रों में इलीगल आर्म्स वाले लोग है। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।  



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment