Echo

शिमला के आंध्रा गांव में भीषण अग्निकांड, मिस्त्री का 8 से 10 कमरों का मकान जलकर राख

हिशिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव ब्लॉक के आंध्र गांव में रविवार को भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में चमन लाल मिस्त्री का 8 से10 कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

    सूचना के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास पेश आई है। जब आंध्रा गांव में चमन लाल नाम के व्यक्ति के घर।के अचानक आग लग गई और यह आग देखते ही देखते पूरे घर मे फैल गई . आग ने चंद मिनटों में ही पूरा मकान चपेट में ले लिया और
आग लगने से मकान के लगभग 8 से 10 कमरे जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड के कारण मिस्त्री का परिवार बेघर हो गया है और उन्हें खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ा है।

    मिली जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र  सुखी धार वाला है  यहां पानी की किल्लत रहती है और मकान लकड़ी का बना हुआ था जिसके कारण मकान में आग तेजी से फेल गई । परिजनों और ग्रामीणों ने आग बुझाने तुंरत कोशिश की लेकिन पानी की कमी के कारण आग तेजी से फैली और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।  स्थानीय लोगों ने  घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन विभाग को दी। दमकल विभाग व स्थानीय प्रशासन मोके पर पहुंचा है । नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वही अग्निशमन विभाग के अधिकारी सीताराम ने बताया कि करीब 2:21 पर चिड़गांव फायर स्टेशन पर घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत  एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया है । इसमें एक मकान जलकर राख हो गया है।  घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment