पीएम मोदी के पिछले 10 के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का हुआ सृजन: बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नीयत और नेतृत्व पर विश्वास है. शिमला में भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में राजीव बिंदल ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पीएम मोदी का बीते 10 साल के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभाई. मुद्रा योजना की मदद से हर साल औसतन 3.16 करोड़ लोगों को रोजगार मिला. यह दावा स्काच ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में देश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है, यह पूरी दुनिया देख रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी ने देश में सभी वर्गो का खास ख्याल रखा है वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है.
Leave A Comment