कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मानीः अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व से लेकर नीचे तक पढ़ने लिखने की आदत नहीं है, इसलिए उन्हें भाजपा का विकास और अपना भ्रष्टाचार नहीं दिखता.
अनुराग ठाकुर ऊना और हरोली मंडल के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलनों में कहा कि भाजपा ने मात्र 1 वर्ष में 20 हजार ग्रामीण आवास मंजूर कराए हैं. आपदा के समय त्वरित तौर पर 1762 करोड़ रुपए दिए गए. केंद्र ने मनरेगा में भी अलग से पैसे दिए, लेकिन कांग्रेस ने तिरपाल बांटने में भी बंदर बांट करते हुए यह देखा कि कौन कांग्रेस का है कौन बीजेपी का है. इन्होंने खुद तो आपदा पीड़ितों के लिए कुछ नहीं किया और केंद्र से मिली मदद का भी उपयोग नहीं कर पाए.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज चुनाव परिणाम से पहले हीं कांग्रेस पार्टी हार मान चुकी है इसलिए वह कभी ईवीएम तो कभी इलेक्शन कमीशन तो कभी कुछ और पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. कांग्रेस तो झूठ, भय और भ्रष्टाचार से आगे बढ़कर अब डीप फेक का उपयोग कर रही है. कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों का आलम यह है कि आज उन्हें समर्थन भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से मिल रहा है. विदेशी ताकतें कांग्रेस से अपनी उम्मीद लगाए बैठी हैं लेकिन भारतीय जनता अब कांग्रेस के हाथों में देश कभी नहीं देगी. यह वही कांग्रेस है जो सैन्य खरीद में भी भ्रष्टाचार करती है. यह वही कांग्रेस है जो सेना को कमजोर बनाना चाहती है. यह वही कांग्रेस है जो सेना के पराक्रम पर सवाल उठाती है और कसाब जैसे आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद भी पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. "
हमीरपुर ही नहीं पूरे हिमाचल में कोरोना काल में उपकरण व दवाइयां दीं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा से पहले कोविड काल में भी मैंने सिर्फ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, पीपीई किट, मास्क और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई थीं। हमारी संस्कृति आपदा में राजनीति करने की नहीं है लेकिन कांग्रेस वाले आपदा के समय और नीचे गिरने लगते हैं.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. 1762 करोड़ रुपए के एम्स अस्पताल के बाद किसे पता था कि हम अपने ऊना के लिए 500 करोड़ का पीजीआई अस्पताल भी मंजूर करवा लेंगे। लेकिन यह सब हमने मोदी जी के नेतृत्व में संभव कराया है. आज हमारा संसदीय क्षेत्र मेडिकल टूरिज्म का हब बनने वाला है. इससे यहां रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार आज हमारे यहां सभी बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं और अब प्रदेश का पहला सिंथेटिक हॉकी फील्ड भी हम ऊना में ही बनाने जा रहे हैं. आज हमने दौलतपुर चौक तक रेलवे लाइन पहुंचा दी है और उसका विद्युतीकरण भी किया है."
केंद्र में भाजपा सरकार के समय में औद्योगिक पैकेज मिला
अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब कांग्रेस की सरकार में मैं यहां से सांसद था तब मैं लड़कर यहां प्रोजेक्ट लाता था तब भी उस समय की कांग्रेस की सरकार उन्हें लागू नहीं करती थी। लेकिन मोदी सरकार में मैंने प्रोजेक्ट भी लाया और जयराम सरकार में उसे लागू भी कराया। इसी प्रकार आज अगर हिमाचल के उद्योगों में 7 लाख लोग कार्यरत हैं तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार और प्रेम कुमार धूमल जी की सरकार में संभव हुआ था. यह औद्योगिक पैकेज अटल जी और धूमल जी की सरकार के समय 2002 में मिला था. उसके बाद से अगर कोई औद्योगिक पैकेज मिला है तो बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के रूप में मिला है जो मोदी जी ने दिया है. इससे 30000 और लोगों को रोजगार मिलेगा."
Leave A Comment