Echo

अनुराग ठाकुर 13 मई, कंगना रनौत 14 मई को करेंगी नामांकन पत्र

प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए 10 मई, 13 मई और 14 मई को नामांकन पत्र भरेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 10 मई को कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज, 13 मई को हमीरपुर से अनुराग ठाकुर व शिमला से सुरेश कश्यप और 14 मई को मंडी से कंगना रनौत नामांकन करेंगी, इसी प्रकार विधानसभा के उपचुनाव के लिए 9 मई को रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति)10 मई को आईडी लखनपाल (बड़सर), राजिंदर राणा (सुजानपुर), देवेंद्र कुमार भुट्टो (कुटलैहड़)14 मई को सुधीर शर्मा (धर्मशाला) से नामांकन करेंगे.  गगरेट से चैतन्य शर्मा की नामांकन तिथि कुछ दिन में तय होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए तेजी से काम कर रही है. प्रदेश में 50 से ज्यादा पन्ना प्रमुख कार्यक्रम हो चुके हैं, जिसमें 140000 से अधिक पन्ना प्रमुख भाग ले चुके है. उन्होंने कांग्रेस के मेफिस्टो पर भी सवाल उठाए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार चुनावी मुद्दों से भाग रही है और उनके पास अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसी बात नहीं है जो वह जनता तक पहुंचा सके.
बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की प्रदेश को 5 देन है एक झूठ बोलना, धोखा देना, कर्ज लेना, मित्रो को ऐश करवाना और भाजपा को गली देना। शायद यही इनका एजेंडा भी है , लेकिन भाजपा का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के काम पर चुनाव लड़ना है .

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment