हिमाचल के मंडी से बीजीपी की लोकसभा उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत व एचएस अहीर की राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. दोनों के अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे. हालांकि विवाद बढ़ने पर ये पोस्ट हटा दिए गए. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि वह इनके अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. इस तरह का व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.
Leave A Comment