tinge Bharat : नेरीपुल सोलन मार्ग में शिलाबाग के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया हैं, जिसमें में 4 लोग सवार थे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को रेस्क्यू कर दिया गया..
राजगढ़ पुलिस चौकी के अन्तर्गत बीती रात पिकअप HP16C-0228 क्रेशर पॉइंट नजदीक शिलाबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 लोग सवार थे। जिन में दो सवार की मौत हो गई। जिनकी पहचान भूपेन्द्र ठाकुर उर्फ (मीनू) पुत्र तारा सिंह आयु 27 वर्ष व आदर्श ठाकुर पुत्र मोहर सिंह ग्राम क्लयोपाब डाकघर कोटला बांगी तहसील राजगढ़ शामिल है।
जबकि दो अन्य सुरेश कुमार पुत्र रोशन लाल आयु 35 वर्ष, जितेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह ग्राम क्लयोपाब आयु 29 वर्ष घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सोलन ले जाया गया। पिकअप परवाणु से क्लयोपाब घर का सामान लाद कर जा रही थी। ओर पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Leave A Comment