Echo

बड़े हादसे को न्योता देते स्मार्ट सिटी के जर्जर भवन


विश्व मानचित्र पर अपनी सुंदरता और नैसर्गिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात प्रदेश की राजधानी शिमला में कुछ ऐसे भवन भी है जो कभी भी ज़मींदोज़ हो सकते हैं | इनमे से कुछ भवनो की स्थिति तो इतनी दयनीय है की बरसात के इस मौसम मे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है |गत वर्ष भी केथु के पास एक ऐसे ही भवन के ज़मींदोज़ होने का मामला सामने आया था जिसमे आस पास के भवनो को भी काफी नुकसान हुआ था |यही नहीं शिमला के सबसे व्यसत्तम माने जाने वाले लोवर बाजार मे भी एक ऐसी ही इमारत मौजूद है जो गिरने के मुहाने पर खड़ी है यही नहीं इस भवन का कुछ हिस्सा तो धीरे धीरे गिरना भी शुरू हो गया है अगर ऐसे मे इस बरसात के मौसम मे यह भवन गिर जाए तो साथ लगते भवनो को तो नुकसान होगा ही लेकिन यहा हर रोज ख़रीदारी करने आने वाले संकड़ों लोगों की जान पर भी आफत आ सकती है | इस बारे मे जब नगर निगम महापौर से बात की गयी तो उनका कहना था की समय समय पर निगम ऐसे भवन मालिको को भवन खाली  करवाने के लिए नोटिस भेजता रेहता है लेकिन कुछ लोग नोटिस मिलने के बाद माननीय न्यालय का रुख कर लेते हैं जिस वजह से निगम ऐसे भवन मालिको के खिलाफ करवाही करने मे असमर्थ हो जाता है | उन्होने कहा की अगर जर्जर भवनो के मालिक निगम का सहयोग करे तो इन  भवनो के गिरने से कम से कम नुकसान हो इस दिशा मे कोई रास्ता निकाला जा सकता है | बहरहाल वजह चाहे जो भी हो लेकिन दशको से जर्जर अवस्था मे खड़े यह भवन जंहा आस पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वंही ये भवन कभी भी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकते है जिसका खामियाजा आम लोगों भुगतना पड़ सकता है |  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment