Echo

तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष छात्रों के होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं तथा तृतीय वर्ष विद्यार्थियों की होगी ऑफलाइन परीक्षा -तकनीकी शिक्षा मंत्री मार्कण्डेय 

प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने  कहा कि बीते कुछ दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में स्नातक कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर फैसला सुनाया गया था । इसी को लेकर तकनीकी शिक्षा के इंजीनियरिंग ,फार्मा तथा पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भी विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें भी प्रमोट करने की गुहार लगाई जिसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा मंत्री मार्कंडेय को पूरे विषय पर गहन विचार करने को लेकर कहा था ,जिसके बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर परीक्षा कराने तक कई  शेड्यूल तक जारी कर दिए थे तथा कोविड-19 के चलते  यह फैसला लिया गया है कि प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होंगी तथा तृतीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षाएं देनी होंगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह से कई बार छात्रों में यह दुविधा रहती है कि मेरिट के हिसाब से अंक के आकलन में कमी हुई है परीक्षाएं करवाने से यह दुविधा भी उत्पन्न नहीं होगी इसलिए यह फैसला लिया गया कि सभी को परीक्षाएं उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा ।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment