Echo

छात्र संगठन abvp 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के 7500 गांव में फहराएगी तिरंगा झंडा।


देश आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है इस उपलक्ष्य पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के 7500 गांव में तिरंगा झंडा फहराएगा।शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए परिषद द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जिसमे अभिषेक कुमार को प्रदेश संयोजक बनाया गया है ।उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।विशाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल से भी अनेको वीरों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दिया लेकिन आज तक उनके इतिहास को पढ़ाया ही नही गया ।विशाल वर्मा ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को परिषद द्वारा 7500 गांव में झंडा फहराने के कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर परिषद कार्यकर्ता  सार्वजनिक स्थान पर झंडा फहराने के साथ ही सामूहिक राष्ट्रीय गान भी गया जाएगा।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment