Echo

समग्र शिक्षा 6-7 नवंबर को 480 निपुण लक्ष्य स्कूलों में कराएगा एंडलाइन सर्वे




समग्र शिक्षा की ओर से निपुण लक्ष्य स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के  चयनित 480 स्कूलों में 6 और 7 नवंबर को एंडलाइन सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे का उद्देश्य स्कूलों में चल रहे शैक्षणिक सुधारात्मक प्रयासों के प्रभाव का आकलन करना और बच्चों के सीखने के स्तर में आए परिवर्तन को मापना है। इसके लिए समग्र शिक्षा ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सर्वे से पहले सोमवार को शिक्षकों की ऑनलाइन ओरिएंटेशन आयोजित की गई, जिसमें उन्हें मूल्यांकन प्रक्रिया, सर्वे की पद्धति और उससे संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस वर्चुअल ओरिएंटेशन में निपुण लक्ष्य की नोडल अधिकारी डॉ. मंजुला शर्मा, एक्सपर्ट सुधा महाजन, विभिन्न बीपीईओ, कोऑर्डिनेटर, सेंटर टीचर्स और चयनित स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए। 
इससे पहले समग्र शिक्षा की ओर से हिमाचल के 480 निपुण लक्ष्य स्कूलों में मई 2025 में बेसलाइन सर्वे कराया गया था, जिसके अंतर्गत पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की सीखने की स्थिति का आकलन किया गया। इसके आधार पर विद्यालयों में विशेष शैक्षणिक सुधारात्मक कदम उठाए गए, जिनमें शिक्षण पद्धतियों में नवीनता लाने के साथ-साथ लर्निंग मटेरियल की उपलब्धता बढ़ाई गई और बाल-अनुकूल वातावरण सृजित करने हेतु बाला फीचर जैसी पहलों को अपनाया जा रहा है। इसके बाद अब यह एंडलाइन सर्वे कराया जा रहा है। इससे यह देखा जाएगा स्कूलों में अपनाई गई सुधारात्मक पहलों से बच्चों के सीखने की क्षमता में कितना सकारात्मक परिवर्तन हुआ है और निपुण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कितनी प्रगति हुई है। 
इस मौके पर समग्र शिक्षा में निपुण की नोडल अधिकारी डॉ मंजुला शर्मा ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस सर्वे को बच्चों के लिए एक सहज, सकारात्मक और आनंददायक अनुभव बनाएं, ताकि बच्चे स्वाभाविक रूप से इसमें सहभागिता करें। उन्होंने बताया कि सभी चयनित विद्यालयों में मूल्यांकन किट और आवश्यक असेसमेंट टूल्स पहुंचा दिए गए हैं, जिससे सर्वे प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के सतत प्रयासों से चयनित 480 विद्यालय राज्य के अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षण प्रशिक्षण, विशेष लर्निंग मटेरियल और बाला फीचर का प्रभावी सुनिश्चित किया जा रहा है।  उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि प्रदेश में निपुण लक्ष्य के निर्धारित उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।

 

शिक्षकों को एंडलाइन सर्वे के तौर तरीकों से कराया गया अवगत

ओरिएंटेशन सत्र के दौरान एक्सपर्ट सुधा महाजन ने एंडलाइन सर्वे की तकनीकी जानकारी प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों को मूल्यांकन के तौर-तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को सर्वे हेतु गाइडलाइंस सहित अलग कॉपियां उपलब्ध कराई गई हैं, जबकि बच्चों के लिए पृथक सर्वे पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। उन्होंने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विभिन्न डोमेन से जुड़े प्रश्नों की संरचना, मूल्यांकन मानकों और रूब्रिक्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के मौखिक और लिखित उत्तरों के आधार पर अंक प्रदान करने हैं, जिससे उनकी समग्र सीखने की स्थिति का सटीक मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके।
सत्र के दौरान शिक्षकों ने सर्वे से संबंधित कई जिज्ञासाएं भी साझा कीं, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने इस पहल को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के वैज्ञानिक और व्यवस्थित मूल्यांकन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा सर्वे को पूरी निष्ठा और पेशेवर दक्षता के साथ संपन्न करने का आश्वासन दिया।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment