Echo

रोजगार योग्यता शिक्षा कार्यक्रम पर तीन दिवसीय मास्टर टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला



राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, मशोबरा (शिमला) में रोजगार योग्यता शिक्षा कार्यक्रम (Employability Education Programme) पर आधारित तीन दिवसीय मास्टर टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा हिमाचल और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को रोजगार योग्यता शिक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा, पाठ्यक्रम संरचना, क्रियान्वयन प्रक्रिया, मॉनिटरिंग तंत्र, बाल संरक्षण, लैंगिक समानता तथा संचालन संबंधी कौशलों की गहराई से समझ प्रदान करना था।
कार्यशाला का शुभारंभ सुरेंद्र रांगटा, नोडल अधिकारी (समग्र शिक्षा) द्वारा स्वागत भाषण और संबोधन के साथ हुआ। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन सत्य (डीजीएम – ट्रेनिंग) और सुशील (मैनेजर – ट्रेनिंग) द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव और व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया।
तीन दिवसीय इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने सत्र डेमो, करियर चार्ट्स, लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा, तथा कार्यक्रम रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन अभ्यास किया। प्रशिक्षण का स्वरूप न केवल सैद्धांतिक था, बल्कि सहभागी गतिविधियों के माध्यम से इसे अत्यंत प्रभावी एवं रोचक बनाया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment