Echo

सिलेंडर भरवाने के झंझट से निजात, पाइपलाइन से मिलेगी रसोई गैस !



कंपनी एक हफ्ते में प्रशासन को देगी प्रेजेंटेशन

शिमला में घरों में रसोई गैस के लिए सिलेंडर भरवाने के झंझट से लोगों को राहत मिल सकती है। लोगों को घरों में रसाई गैस पाइपलाइनों के माध्यम से मिल सकती है। प्रशासन ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है,
शिमला शहर में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की आपूर्ति की संभावना को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इसमें शहर में गैस वितरण नेटवर्क के विकास और इसके संचालन को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि यह पहल शहरी प्रदूषण कम करने और रसोई गैस सिलेंडरों पर निर्भरता घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, शिमला की भौगोलिक परिस्थितियों और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए पाइपलाइन की सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शिमला और मंडी शहर के लिए गैस वितरण नेटवर्क का प्रस्ताव तैयार है और ऊंचाई के लिहाज से इसे सुरक्षित रूप से संचालित किया जा सकता है। इस पर उपायुक्त ने कंपनी को एक हफ्ते के भीतर शिमला शहर के लिए विस्तृत प्रेजेंटेशन देने का निर्देश दिया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक सिंघल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) ओशिन शर्मा, डीएफएससी शिमला नरेंद्र धीमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment