दुःखद सड़क हादसा, पति , पत्नी ,बच्चों समेत साले की भी मौत
चंबा जिले के तीसा क्षेत्र के चनवास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार, उनकी पत्नी हंसो, दोनों बच्चे और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब राजेश अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों (17 वर्षीय लड़की और 15 वर्षीय लड़का) को बनीखेत से वापस घर ला रहे थे। वे अपने साले हेमराज उर्फ फौजी की स्विफ्ट कार में सवार थे।
कार में राजेश के परिवार के अलावा, हेमराज और एक अन्य व्यक्ति राकेश कुमार भी मौजूद था, जिसने गाड़ी में लिफ्ट ली थी। बनीखेत से लौटते समय गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले चनवास नामक स्थान पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में कार 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी छह लोगों - दो बच्चों, दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।।
Leave A Comment