शिमला में स्कूली छात्रोंओं से छेड़छाड़ का बड़ा मामला ,7 लोग गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में पर्यटन स्थल कुफरी के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय मझार की छात्राओं के साथ पिछले कई दिनों से चल रही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है ।इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दरअसल क्षेत्र की एक महिला ने बीते दिनों इस मामले पर संदिग्ध लोगों को लेकर एक वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद छात्राओं ने जब स्कूल और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस और स्कूल प्रबंधन को सूचना दी।
पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरितकार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त छात्रा के पिता रामलाल ने बताया कि कुछ युवक जंगल के रास्ते में बच्चियों को टॉफी और चॉकलेट का लालच देकर बुलाते और उन्हें चाकू दिखाकर धमकी देते कि अगर किसी को बताया, तो जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद उनसे छेड़छाड़ होती थी। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शनिवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एसएचओ के नेतृत्व में टीम तत्काल मझार स्कूल पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को स्कूल में पुलिस की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी गई और उन्हें थाना पुलिस तथा महिला थाना शिमला के आवश्यक फोन नंबर भी उपलब्ध करवाए गए। जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है। जनवादी महिला समिति की सदस्य पूजा कंवर, बन्नी पंचायत के पूर्व प्रधान राजेंद्र जीना सहित कई ग्रामीण सोमवार को स्कूल पहुंचे और छात्राओं व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में न्याय दिलवाने तक साथ खड़े रहेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगल के रास्तों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और स्कूल समय में निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि बच्चियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
Leave A Comment