सुक्खू सरकार ने बढ़ाया बोर्डो, निगमों के अध्यक्षों उपाध्यक्षों का वेतन, कितना निलेगा यहां जाने..?
शिमला:- आपदा के दंश झेल रहे हिमाचल में राज्य सरकार ने निगमों और बोर्डों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के मानदेय में करीब 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब उन्हें 80 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 25 हजार आवास किराया और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
इससे पहले अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को पहले 30 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता था। साथ ही दैनिक भत्ते के रूप में राज्य के भीतर 250 और बाहर 400 रुपये प्रतिदिन दिए जाते थे। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने मानदंडों में बदलाव करते हुए सभीप्रशासनिक सचिवों-विभागाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से जारी निर्देशों में लिखा गया है कि मानदेय समेत भत्ते बढ़ाने का मामला सरकार के पास विचाराधीन था। कई अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने मानदेय कम होने का मुद्दा उठाया था।
नए संशोधित प्रावधानों के तहत उन्हें 80 हजार रुपये मानदेय, 25 हजार एचआरए, 3500 रुपये सत्कार भत्ता, 2500 रुपये वाहन भत्ता व 900 रुपये टेलीफोन भत्ता मिलेगा। लैंडलाइन फोन के खर्च की प्रतिपूर्ति वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वास्तविक व्यय के आधार पर की जाएगी।।
Leave A Comment