सुक्खू सरकार ने किए 4 HAS अधिकारियों के तबादलें, यहां जाने किसे क्या मिली जिम्मेवारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को 4 एचपीएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रिथी पॉल सिंह को सहायक आयुक्त, उपायुक्त चंबा से एचपी पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम, कांगड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे विनय धीमान से यह कार्यभार संभालेंगे।
वहीं अपराजिता चंदेल को सलूणी से चंबा स्थानांतरित किया गया है। वह अब सहायक आयुक्त, उपायुक्त चंबा के रूप में कार्य करेंगी। सुभाष गौतम को सहायक आयुक्त से सैनिक कल्याण, हमीरपुर में अधिकारी-विशेष कर्तव्य पर नियुक्त किया गया है। वे दीप्ति मंधोट्रा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके अलावा बच्छितर सिंह को चच्योट, गोहर में उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है। वे समृतिका को बल्ह, नैर चौक में उनके अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। वहींपंकज शर्मा का बंजार से कफोटा में उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) के रूप में स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिया गया है।
Leave A Comment