पत्नी को नहीं मिला पति तो पहुंच गई थाने , थाने से लौट पाया सामने ,जानिए पूरा मामला
हमीरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। लेकिन जब वह घर लौटी तो पति को घर में मौजूद पाया।
घटना लंबलू इलाके की है, जहां एक नेपाली मूल का व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। वह पास की एक दुकान में काम करता है। सुबह जब महिला की नींद खुली तो उसने पति को कमरे में नहीं देखा। वह परेशान होकर पति को हर जगह ढूंढने लगी। लेकिन छत पर जाकर नहीं देखा, जहां उनके पति सो रहे थे।
पति को न पाकर चिंतित महिला सीधे पुलिस थाना हमीरपुर पहुंची। उसने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इस बीच जब महिला घर वापस पहुंची तो उसे पति घर में मिल गए। थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें व्यक्ति के लापता होने की शिकायत मिली थी, लेकिन वह अपने घर की छत पर ही सो रहा था।।
Leave A Comment