हिमाचल के शिक्षकों को मिलेगा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से विशेष प्रशिक्षण
शिमला :-हिमाचल सरकार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने यूनेस्को के साथ HP FUTURES कार्यक्रम को लेकर करार करने के साथ ही कैंब्रिज विश्वविद्यालय से शिक्षणों को प्रशिक्षण देने की पहल की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में यूनेस्को के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और यूनेस्को के निदेशक एवं प्रतिनिधि टिम कर्टिस और प्रोग्राम स्पेशलिस्ट एवं चीफ ऑफ एजुकेशन जॉयस पोआन मौजूद रहीं।
HP FUTURES कार्यक्रम के तहत शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों की क्षमताओं को सुदृढ़ किया जाएगा, जिसमें 21वीं सदी की आवश्यक कौशल क्षमताओं और पर्यावरण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को समावेशी, सतत और भविष्य-उन्मुख बनाना है।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक अरुण राजमणि और उपाध्यक्ष प्रीति हिंगोरानी की शिमला में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान हिमाचल के शिक्षकों के प्रशिक्षण और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय प्रदेश 33,300 शिक्षकों को आधुनिक मूल्यांकन तकनीकों और शिक्षण कौशल पर प्रशिक्षित करेगा।
Leave A Comment