Echo

पुलिस जांच में खुलासा , चिट्टा तस्करी में अधिकारी भी पीछे नहीं, शाह गैंग का एक सदस्य दबोचा

   शिमला पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक तहसील कल्याण अधिकारी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के सरगना गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कई महीनों से शिमला और आसपास के क्षेत्रों में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था।मुकुल शिमला जिले में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वहीं विजय सोनी को सोलन से हिरासत में लिया गया है।वह गुरमीत गैंग का सदस्य था।पुलिस की जांच में पता चला है कि तहसील कल्याण अधिकारी ड्रग तस्करों के रहने और अन्य इंतजामों में मदद करता था। 

वहीं शाह गैंग के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें मल्याणा शिमला की अंकिता नेगी और गांव दुधली के मुकुल चौहान शामिल हैं।  शाही महात्मा गैंग के तस्कर नीरज जिल्टा को रोहडू से गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस थाना ढली के तहत संजौली के करण और फरीदकोट के गुरमीत सिंह को 100.590 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। मंडी के कुलदीप ठाकुर उर्फ मोनू से 3.36 ग्राम चिट्टा और डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।इसके अलावा शिमला पुलिस ने पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ दानिश उर्फ भानु निवासी एसडीए कॉलोनी विकासनगर शिमला को पकड़ा है।

पुलिस ने राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा गैंग, शाह गैंग और गुरमीत गैंग का पर्दाफाश किया है

उधर SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का जिला में मिशन क्लीन अभियान जारी है।पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।उन्होंने नशा तस्करो को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि शिमला जिला में जो भी व्यक्ति नशा फैलाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा


 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment