Echo

शिमला पुलिस का शाह गैंग पर बड़ा प्रहार, 5 गुर्गे पकड़े ,अब तक 35 लोग गिरफ्तार, SP ने दी चेतावनी

    शिमला पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी में सबसे बड़े सिंडिकेटो में से एक शाह गैंग के चैन को ध्वस्त कर दिया है।  पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शिमला में तस्करी करने वाले इस गैंग से जुड़े 5 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गैंग के अब तक कुल 35 सदस्य गिरफ्तार कर शाह गैंग के किले को ढहा दिया है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में संजौली के पुनीत चौहान और विनीश सरकाइक, लोअर खलीनी के सुनील शर्मा, तथा ठियोग के रोहित चंदेल और उमेश शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि यह गैंग एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो डार्क वेब और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर पूरे उत्तर भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था।

    पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गैंग का मास्टरमाइंड कोलकाता का संदीप शाह है, जिसके खातों में करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन मिले हैं। गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक संगठित सप्लाई चेन की तरह काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक,यह केवल हिमाचल नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत मे नशे की सप्लाई करते थे । हिमाचल प्रदेश में पुलिस को अनुमान है कि इस गैंग के में करीब 200 से अधिक सक्रिय सदस्य  हो सकते है जो पुलिस की रडार पर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और छापेमारी कर सकती है।शिमला, रोहड़ू, कोटखाई और ठियोग क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग ने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में अपना जाल बिछा रखा था।

शिमला में चिट्टे फैलाने वाले को नही बख्शेंगे:- SP शिमला

   उधर SP शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने 5 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लोग हीरोइन(चिट्टा) तस्करी में शामिल हैं वह इससे बाज आएं। जिला में जो चिट्टा फैलाएगा उसे किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा

Share:
Share:
Comment
  • author
    Raju Khepan

    चिट्टा तस्कर Shimla जिला के दुर्गम क्षेत्र Dodra-Kawar में भी चिट्टा की आपूर्ति स्थानीय युवाओं के माध्यम से कर रहे हैं l इसके अलावा क्षेत्र में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से अफीम की भारी मात्रा में खेप हर रोज पहुंचती हैं जिसका कारोबार स्थानीय लोगों द्वारा खुलेआम किया जा रहा है l इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी/ कर्मियों से जब चिट्टा, अफीम व भंग का कारोबार करने वाले लोगों के प्रति कार्यवाही करने की बात की जाती है तो पुलिस का कहना है कि चिट्टा, अफीम व भंग का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ने / उनके प्रति कार्यवाही करने की शक्तियां सरकार द्वारा प्रदान नहीं की गई है l इसलिये उपरोक्त नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है जिससे स्थानीय पुलिस प्रशासन भी भलीभांति परिचित हैं l इसलिये S.P. शिमला से अनुरोध है कि उक्त वर्णित नशे कारोबारियों के प्रति उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि क्षेत्र की युवा पीढ़ी को बचाया जा सके l धन्यवाद सहित l

Leave A Comment