कांग्रेस का जश्न नहीं, जश्ने बर्बादी हैः भाटिया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की निकम्मी निठल्ली सरकार 2 वर्ष पूरे करने जा रही है, इस अवसर पर वह जश्न मनाना चाहते है। तो हम यह पूछना चाहेंगे कि क्या यह जश्ने बर्बादी है, जश्न किस बात का है। उन्होंने कहा कि जनता को जानने का अधिकार है, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार वादाखिलाफी एवं भ्रष्टाचार का पर्याय बनकर रह गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है और प्रदेश में महिला प्रताड़ित एवं परेशान है। हिमाचल प्रदेश जो भारत की आन बान शान था, कांग्रेस ने प्रदेश का दिवालियापन निकल कर रख दिखा दिया है।
भाटिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम डबल इंजन की बात कर रहे थे और दूसरी तरफ कांग्रेस वादों की झड़ी लगा रही थी, ऐसे वादे जिन पर विश्वास नहीं किया जा रहा था कि यह पूरे भी होंगे। कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी की एक ही गारंटी है जहां-जहां जाए है वहां पर केवल भ्रष्टाचार की गारंटी देते है, अर्थव्यवस्था कैसे टूटे इस बात की गारंटी देते है।
उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है की सरकार कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रही है, दूसरी ओर सीएम अपने रिश्तेदारों और मित्रों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी रहे है।
कांग्रेस सरकार ने पूर्व सरकार की सभी योजनाएं बंद की
भाटिया ने कहा कि सरकार के दो साल के जश्न को हम जश्ने बर्बादी कहते हैं और बर्बादी का कोई जश्न नहीं होता है। उन्होंने सहारा योजना, जनमंच कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलने वाली मुफ्त वर्दी मेधावी छात्रों को मिलने वाले लैपटॉप और कृषि उत्पादक संरक्षण (एंटी हेलनेट योजना) को बंद करने का आरोप लगाया।
गौरव भाटिया ने क हा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था और 5 साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था पर यह पूरा नहीं हुआ। 28 लाख बहनों को हर महीने ₹1500 देने का वादा किया था पर ऐसे मापदंड लगा दिए की बहनों को वह 1500 नहीं मिल सकते हैं, सुक्खू सरकार को अगर जनता ने कोई ग्रेड दिया है तो एफ ग्रेड दिया है यानी फेल।
कांग्रेस फॉर्म भरवाती है और चुनाव खत्म होते ही करती है ठगी
भाजपा नेता ने कहा कि एक बात तो है कांग्रेस के नेता फॉर्म तो अच्छे भरवाते हैं, चाहे वह उत्तर प्रदेश तेलंगाना या हिमाचल प्रदेश हो, चुनाव खत्म होते ही ठगने पर उतर आते हैं। कांग्रेस पार्टी क्राइम मास्टर गोगो है, आएंगे तो आपकी जेब से ₹10 भी ले जाएंगे और देंगे कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह किया है। हिमाचल प्रदेश में एम्स, वंदे भारत ट्रेन, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, गरीबों के लिए घर, हर घर नल, टनल हाईवे और आपदा में भरी मदद राशि दी गई है। अगर कोई प्रदेश की सरकार निठल्ली भी है, तब भी केंद्र सरकार प्रदेश के हक में खड़ी रहेगी यह प्रधानमंत्री का प्राण है।
Leave A Comment