कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से लाना चाह रही आतंकवाद और अलगाववाद का काला दौर: भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद और अलगाववाद का काला दौर लाना चाहती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जम्मू- कश्मीर विधानसभा में धारा 370 और 35A को फिर से लाने के नेशनल कांफ्रेंस के प्रस्ताव का समर्थन कर कांग्रेस ने देश को तोड़ने का कुचक्र फिर से चल दिया है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि वह कश्मीर के लिए कैसी संवैधानिक गारंटियां चाहती है और वह कैसे कश्मीर की अलग पहचान बनाना चाहती है और अलग अधिकार देना चाहती है?
बिंदल और जमवाल ने कहा कि कल विधानसभा में जो भी कुछ हुआ, वह पाकिस्तान और देश विरोधी लोगों को खुश करने के लिए किया गया, जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करने के लिए किया गया। आज जो देश की एकता के लिए खड़े हैं, जम्मू-कश्मीर वे विकास और शांति के पक्ष में खड़े हैं, उन्हें मार्शल के जरिये बेरहमी से जम्मू-कश्मीर विधानसभा से बाहर निकाला जा रहा है। कांग्रेस-एनसी, पीडीपी - ये सब जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहते हैं। यह कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का राष्ट्रविरोधी एजेंडा है।
Leave A Comment