Echo

विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट में विश्व कप से पहले विदेशी पैराग्लाइडर की मौत , क्षेत्र में हड़कंप

     विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग में एक दर्दनाक घटना पेश आई है। यहां एक पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग हुई है। जिसमें एक विदेशी फ्री फ्लायर पैराग्लाइडर पायलट की मौत की खबर है। 

    घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन बीड़ से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार दो विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों ने टेक ऑफ साइट बिलिंग से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद दोनों पैराग्लाइडर किसी कारण हवा में अनियंत्रित होकर आपस में ही टकरा गए और पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। दुर्घटना के कारण एक विदेशी पायलट की मौत हो गई, वहीं दूसरा सुरक्षित बताया जा रहा है। पोलैंड तथा बेल्जियम के पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भरी थी।

   जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बेल्जियम के पायलट पैट्रिक की मौत हो गई है। पुलिस ने विदेशी पायलट के शव को बरामद कर लिया है। पूरी जानकारी पुलिस टीम के लौटने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी। विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में कुछ दिनों पश्चात पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित किया जाना है। ऐसे में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर पायलट इन दिनों बीड बिलिंग पहुंचे हैं। 

   डीएसपी बैजनाथ अनिल कुमार शर्मा ने बताया की बिलिंग से उड़ान भरने का प्रसाद दोनों पायलट आपस में हवा में टकराने की प्राथमिक सूचना है।  इस कारण से एक बेल्जियम के एक पायलट की मौत होने की खबर आ रही है।टीम के लौटने के बाद ही घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment