Echo

HRTC चालक को शराब के नशे में महंगा पड़ा बस चलाना ,निगम ने की कड़ी कार्रवाही

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र शोघी-शिमला-सरी रूट पर नशे की हालत में बस चलाना महंगा पड़ गया है। निगम ने एचआरटीसी चालक संदीप कुमार (द्वितीय) पर संस्पेंड की तलवार लटक गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह शिमला-सरी रूट बस चालक नशे में बस चला रहा था। वहीं एक से दो स्थानों पर चालक ने बस को पैरापिट पर भी चढ़ा दिया। इस पर बस में सवार यात्रियों ने बस को रुका दिया और बस चलाने से मना कर दिया ।इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।  वहीं इसकी जानकारी स्थानीय थड़ी पंचायत प्रधान नरेंद्र शर्मा को दी।
पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालक की जांच की तो पाया कि वह शराब के नशे मेें धुत्त था। ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी निगम प्रबंधन व पुलिस को भी दी, लेकिन इससे पहले पुलिस व निगम प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचते। चालक मौके से फरार हो गया। वहीं निगम प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर दूसरे चालक को बस रूट पर भेजा, इसके बाद बस रूट पर चली। 

     आरएम शिमला अंकुर वर्मा ने कहा कि शिमला-सरी रूट पर चालक नशे की हालत में बस चला रहा, चालक मौके से भी फरार था, ऐसे में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment