Echo

सनातन समाज के लोगों से ही फल-सब्जियां खरीदने को लेकर लेकर मुहिम शुरू

अवैध मस्जिद और प्रवासियों के खिलाफ धरने प्रदर्शन के बीच अब शिमला में हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी पहल की है। हिंदू समाज के लोगों ने फल व सब्जियों की दुकानों के बाहर “सनातनी सब्जी वाला” के बोर्ड लगाकर इनसे ही खरीददारी करने को लेकर मुहिम शुरू कर दी है। सनातन  समाज के लोगों से ही फल व सब्जियां खरीदने की अपील की जा रही है। इस मुहिम का मकसद हिंदू समाज के लोगों के कारोबार पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना है। शिमला में अभी उपनगर संजौली के बाजार में ही फल व सब्जियों की दुकानों में सनातन सब्जी वाला के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि फल व सब्जियां केवल सनातन समाज के दुकानदारों से ही खरीदी जाए।
देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि समिति ने संजौली में यह अभियान अभियान शुरू किया। इसके तहत फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर सनातन सब्जी वाला बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य संजौली इलाके में सनातन समाज के फल-सब्जी बेचने वालों को बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहरी लोगों से वे खरीददारी न करें और स्थानीय दुकानदारों के लिए आगे बढ़ाएं ताकि उनका रोजगार चल सके।
 
बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोगों का रोजगार हो रहा खत्म
शिमला में बड़ी में बाहरी राज्यों से फल एवं सब्जी विक्रेता और अन्य कारोबार करने वाले आए हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हिंदू समाज की मानें तो पूरे प्रदेश में इन लोगों के आने से स्थानीय कारोबार पर कब्जा हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों का कारोबार चौपट होने की कगार पर आ गया है और उनका रोजगार खत्म हो रहा है। यही वजह है कि अब स्थानीय लोगों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि संजौली में अवैध मस्जिद का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में अवैध मस्जिदों और अप्रवासियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। नगर निगम आयुक्त कोर्ट संजौली की अवैध मस्जिद की तीन मंजिलें गिराने के आदेश आए हैं। इसके बाद अब बाहर लोगों को लेकर भी मुहिम तेज हो गई है और यहां के लोगों का कारोबार बचाने के लिए हिंदू समाज के लोग आगे आ रहे हैं। 
 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment