नई दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से रविबार को मुलाकात की है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से हरौली में बनने वाले ब्लक ड्रग पार्क के बारे में चर्चा की । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पार्क के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने ऊना के हरौली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के बारे में चर्चा की है। अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त राशि की जरूरत से अवगत करवाया है केंद्रीय मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ऊना में खुले मेडिकल कॉलेज
डिप्टी सीएम ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने ऊना जिले में मेडिकल कॉलेज खोंलने की वकालत की है और ऊना में प्रस्तावित PGI को गति देने का भी आग्रह किया है । अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश सरकार द्वारा हर सहयोग का भरोसा दिलाया है ।.
Leave A Comment