Echo

सरकार-प्रशासन की सद्दबुदिध के लिए देवभूमि संघर्ष समिति ने हनुमान चालीसा पाठ किया

अवैध मस्जिदों और प्रवासियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच आज देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदेश के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान इस मुद्दे पर समाज को जागरूक करने के लिए बीते 28 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रदर्शन के दौरान निधन होने पर स्व. वीरेंद्र परमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके हिंदू समाज के लिए किए बलिदान को भी याद किया गया।
शिमला के संजौली की अवैध मस्जिद पर शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई होनी है। हिंदू समाज इसको लेकर प्रदेश हित्त में उम्मीद लगाए हुए हैं। देवभूमि संघर्ष समिति ने इसको लेकर बकायदा आज पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदेश सरकार और प्रशासन को इस गंभीर मसले पर सदबुद्धि प्रदान करने के लिए मंदिरों में हनुमान चालीसा का यह पाठ किया गया।

पुलिस प्रताड़ना पर भड़के लोगों ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन
वहीं शिमला के संजौली में लोगों ने पुलिस चौकी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, इसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। हालांकि पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम था। लेकिन  पुलिस द्वारा महिलाओं को चौकी में तलब कर घंटों बैठाने से भड़के हिंदू समाज के लोगों ने चौकी के बाहर ही हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान स्व. वीरेंद्र परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिनका बीते 28 सितंबर को हमीरपुर में प्रदर्शन के दौरान निधन हो गया था। हिंदू समाज के लोगों ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
इस मौके पर देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा कि  प्रदेश सरकार और प्रशासन के नकारात्मक रवैये के चलते आज  हिमाचल के 98 फीसदी हिंदू अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मस्जिद के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी  लगाई है। अगर इसी तरह की सुरक्षा दी गई होती तो मनोहर हत्याकांड जैसी वारदातें हिमाचल में  नहीं होती।
उन्होंने कहा कि संजौली पुलिस अवैध मस्जिद के खिलाफ आंदोलन कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों को प्रताड़ित कर रही है। इसमें शामिल महिलाओं को पुलिस चौकी में दिन  भर बैठाकर उनके फोन कब्जे में लेकर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। इससे पता चलता कि  सरकार सौहार्दपूर्ण माहौल नहीं चाहती। उन्होंने  साफ किया कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार करें लोग
मदन ठाकुर ने हिंदू समाज का आवाहन किया कि वे विशेष समुदाय के लोगों का आर्थिक और सामाजिक  बहिष्कार करें। इनकी दुकानों न खरीददारी या अन्य काम न  कराएं।

हिमाचल  में होगा जेल  भरो आंदोलन होगा

मदन ठाकुर ने कहा कि सरकार के रवैये से साफ है कि प्रदेश में जेल  भरो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में 6 अक्टूबर को फैसला  लिया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि किस तरह से आंदोलन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में महिलाएं भी शामिल होंगी तो घरों से दुधारू पशु भी साथ लाने पड़ेंगे। सरकार पशुओं के लिए घास का इंतजाम करे।
मदन ठाकुर ने कहा कि अगर हिमाचल के लोगों के हित में कल फैसला नहीं आया तो 6 अक्टूबर को बैठक कर प्रदेश में जेल भरो आंदोलन का प्रारूप तैयार कर किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment