पहला ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी स्टेशन चंबा में स्थापित होगा
चंबा में प्रदेश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी स्टेशन स्थापित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम इसका शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए 120.44 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।
ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी स्टेशन का निर्माण नेशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) करीब तकरीबन 14 करोड़ से करेगा। इससे रोजाना 20 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इसके अतिरिक्त बस सुविधा के लिए एक हाइड्रोजन डिस्पेंसर यूनिट भी स्थापित की जाएगी।
Leave A Comment