Echo

22 जुलाई को विधानसभा के तीन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

प्रदेश विधानसभा के नव निवार्चित तीन सदस्य 22 जुलाई को शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप‍ सिंह पठानिया इस दिन सुबह 11:00 बजे नव निवार्चित सदस्यों को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के कारण तीन विधानसभा क्षेत्रों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में 10 जुलाई  को उपचुनाव कराए गए थे। इसमें कांग्रेस को दो सीटें जबकि भाजपा को एक सीट मिली। इनमें कांग्रेस की कमलेश ठाकुर देहरा और हरदीप सिंह बावा नालागढ़ से जीते जबकि भाजपा के आशीष शर्मा हमीरपुर से निर्वाचित हुए। हालांकि आशीष शर्मा पिछली बार हमीरपुर से निर्दलीय जीते थे, लेकिन इस्तीफे के बाद आशीष शर्मा ने भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा था। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment